
सदर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी मनोज गुप्ता निलंबित, 17 अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ देने पर हुई कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी पर सीडीओ के निर्देश पर डीडीओ ने सदर ब्लॉक के कांध गांव के ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को निलंबित कर दिया है। वीडीओ पर अपात्रों के चयन का आरोप है। शिकायत के क्रम में प्रधानमत्री आवास योजना की जांच हुई थी। जिसमें पाया गया कि खुली बैठक में नियमों की अनदेखी की गई है। इसमें नियमों के विपरीत अपात्र लाभार्थियों का प्रस्ताव कर गलत तरीके से उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसमें 17 लाभार्थियों को 18,90,000-00 की धनराशि का दुरूपयोग मिला है। इसके अलावा अन्य कई अनियमितता मिली है। मामले का जांच अधिकारी बीडीओ नौतनवा राहुल सागर को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल